Ramadan Mubarak Wishes In Hindi

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली: Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 02 मार्च से पाक महीने रमजान की शुरुआत हो चुकी है। कहा जाता है कि, रमजान का पवित्र महीना बरकतों, रहमतों और खुदा की खास रहमदिली से भरा होता है। यह महीना इबादत, संयम और आत्मशुद्धि का प्रतीक है, जब रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह की बंदगी में मग्न रहते हैं। यह सिर्फ भूख और प्यास सहने का नाम नहीं, बल्कि बुरे विचारों से बचने, नेक अमल करने और जरूरतमंदों की मदद करने का भी सुनहरा अवसर है। इस पाक महीने में हर मुसलमान अपने गुनाहों की माफी मांगता है और खुदा की रहमत पाने की कोशिश करता है।


यह भी पढ़ें: Saturday Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 6 राशि के जातकों का भाग्य, शनिदेव की कृपा से शुरू होगा शुभ समय 

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: इसके अलावा रमजान के पाक महीने में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को संदेश भेजकर उनकी खुशहाली और सलामती की दुआ करते हैं। ऐसे में आप भी अपनों को मुबारकबाद देकर इस मुबारक महीने की खुशियों को और बढ़ा सकते हैं। आज हम आपके लिए रमजान के कुछ चुनिंदा मुबारक संदेश लेकर आए हैं, जिन्हे आप अपनों को भेजकर रमजान की ख़ुशी को और बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Rashifal Saturday 22 March 2025: आज इन राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जातक हो जाएंगे मालामाल, होगी धन की वर्षा 

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 01.”रमजान आया है, रहमतों की बहार लाया है, हर रोज़ा और हर दुआ में अल्लाह का नूर समाया है। रमजान मुबारक!”

02.”रमजान सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं, ये तो आत्मसंयम और नेकियों का महीना है, जिसमें अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों की बारिश करता है।”

03.”जो रमजान में रोजा रखें और अल्लाह की इबादत करे, उसके लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। इस पाक महीने में अल्लाह की रहमत आप पर बनी रहे!”

04.”रमजान के रोजों में खुदा से अपना रिश्ता और मजबूत करो, क्योंकि यही वो महीना है जब दुआएँ सीधे अल्लाह तक पहुंचती हैं।”

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 05.”रमजान सब्र का इम्तिहान है, ये हमें धैर्य, संयम और दूसरों के प्रति प्रेम का सबक सिखाता है। इस पाक महीने में अल्लाह से रहमत मांगें।”

06.”रमजान का महीना हर दिल में नेकी और रहमतों की रौशनी जलाने आता है. इस पाक मौके पर सभी को सच्चाई और मोहब्बत की राह पर चलने की दुआ देते हैं। रमजान मुबारक!”

07.”रमजान वो महीना है जब अल्लाह के दरबार में हर दुआ कुबूल होती है, बस सच्चे दिल से मांगने की देरी है।”

08.”रमजान सिर्फ एक इबादत नहीं, बल्कि खुद को बेहतर इंसान बनाने का महीना है. नेक काम करें, इबादत करें और अल्लाह की रहमतों के हकदार बनें।”

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 09.”इबादत का सही मतलब रमजान में समझ आता है, जब दिल से तौबा करते हैं और अल्लाह की रहमत को अपने अंदर महसूस करते हैं। रमजान मुबारक!”

10.”रमजान की रौनकें, खुदा का नूर और रोज़ेदारों का सब्र, सब कुछ हमें ये सिखाता है कि सच्चा इंसान वही है जो नेकी के रास्ते पर चलता है।”



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *