त्रिपुरा विधानसभा में 32,423.44 करोड़ रुपये का कर-मुक्त बजट पेश

Ankit
2 Min Read



अगरतला, 21 मार्च (भाषा) त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 32,423.44 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें कुल 13 नई कल्याणकारी योजनाओं का प्रस्ताव है।

विधानसभा में पेश 429.56 करोड़ रुपये के घाटे वाले बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नहीं किया गया।

इस बजट में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के लिए 7,903 करोड़ रुपये आवंटित करके पूंजीगत व्यय पर जोर दिया गया है।

रॉय ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार उम्मीदवारों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करने के लिए अगरतला, उदयपुर और अंबासा में केंद्र स्थापित करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘बजट में पूंजीगत व्यय पर अधिक ध्यान दिया गया है। इसके लिए 7,903 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में 7,000 करोड़ रुपये है। पूंजीगत व्यय पर ध्यान देने से बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा।’’

रॉय ने कहा कि सरकार अगरतला में ‘भारत माता कैंटीन सह रात्रि आश्रय’ स्थापित करेगी, ताकि विभिन्न स्थानों से राज्य की राजधानी में आने वाले लोग वहां रह सकें।

उन्होंने मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक योजना का भी बजट में प्रस्ताव रखा जिसके तहत उन्हें 5,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

राज्य के कर्ज के बोझ पर मंत्री ने कहा कि राज्य का कर्ज बढ़कर 21,878.26 करोड़ रुपये हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें वामपंथी शासन से 12,903 करोड़ रुपये का कर्ज विरासत में मिला है। अब हम कर्ज चुकाने की कोशिश कर रहे हैं। आगामी वित्त वर्ष के लिए राज्य राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन के अनुसार 1,225 करोड़ रुपये उधार ले सकता है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *