Chardham Yatra Registration

Ankit
2 Min Read


देहरादून। Chardham Yatra Registration: हर साल की तरह इस साल भी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। वहीं उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार यानी आज से शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने यहां बताया कि उच्च गढ़वाल हिमालय स्थित चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जाने के इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।


Read More: Congress on Naxal Encounter: एनकाउंटर का समर्थन पर मंशा पर उठाये सवाल.. कांग्रेस ने पूछा, किस उद्योगपति के लिए बिछाया जा रहा ‘लाल कालीन’..

इस वर्ष चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। जब अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट दो मई को, चमोली जिले में बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी।

Read More: Young Man Did Surgery On Himself: पेट दर्द से परेशान युवक ने किया खुद का ऑपरेशन, टांके लगाने के बाद पहुंचा अस्पताल, देखकर हैरान हुए डॉक्टर 

Chardham Yatra Registration: इस बार राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण का निर्णय भी लिया है, जिससे इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। वहीं मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे तक पहले दिन रिकॉर्ड 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। इस वर्ष, पंजीकरण आधार-प्रमाणित होंगे और पंजीकरण के दौरान श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड विवरण देना होगा।

 

 

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *