Sheetala Ashtami Muhurat and Puja Vidhi

Ankit
3 Min Read


Sheetala Ashtami Muhurat and Puja Vidhi: सनातन धर्म में शीतलाष्टमी का विशेष महत्व है। इसे बसौड़ा भी कहा जाता है। यह पर्व हर वर्ष चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से शीतला माता की पूजा की जाती है और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाती है। यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और अन्य उत्तरी क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि, इनकी पूजा और व्रत करने से चेचक के साथ ही अन्य तरह की बीमारियां और संक्रमण नहीं होता है।


Shri Shitla Chalisa: शीतला सप्तमी पर करें इस चालीसा का पाठ.. दूर होंगे सभी प्रकार के रोग, मिलेगा आरोग्य और धन का वरदान

शीतलाष्टमी मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 21 मार्च को देर रात 02:45 मिनट पर शुरू होगी और 22 मार्च को सुबह 04:23 मिनट पर समाप्त होगी। शीतला सप्तमी पर पूजा के लिए शुभ समय 21 मार्च को सुबह 06:24 मिनट से लेकर शाम 06:33 मिनट तक है। वहीं, कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 22 मार्च को सुबह 04:23 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, 23 मार्च को सुबह 05:23 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन ही बसौड़ा मनाया जाएगा।

बसौड़े का भोग लगाने की परंपरा

शीतला सप्तमी के अगले दिन शीतला अष्टमी पर माता को बसौड़े का भोग चढ़ाया जाता है। आमतौर पर, इसमें गुड़-चावल या गन्ने के रस से बनी खीर होती है। इस दिन ताजा भोजन बनाने की मनाही होती है, और सभी भक्त इसी प्रसाद को ग्रहण करते हैं।

Read More: होली के बाद शुरू होगा इन राशियों का गोल्डन टाइम, पूरी तरह बदल जाएगी तकदीर, झप्पर फाड़कर होगी पैसों का बारिश

शीतलाष्टमी पूजा विधि

  • शीतलाष्टमी  के दिन प्रातः स्नान कर व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी करें।
  • पूजा स्थल पर लाल वस्त्र बिछाकर माता शीतला की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें।
  • माता को जल अर्पित करें और हल्दी, चंदन, सिंदूर से श्रृंगार करें।
  • लाल फूल अर्पित करें और धूप-दीप जलाएं।
  • श्रीफल और चने की दाल का भोग चढ़ाकर आरती करें।
  • माता शीतला को प्रणाम कर आशीर्वाद लें।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *