महिलाओं के लिए गर्भाशय ग्रीवा की निःशुल्क जांच सुविधा: गजेन्द्र सिंह |

Ankit
2 Min Read


जयपुर, 20 मार्च (भाषा) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालयों में गर्भाशय ग्रीवा (सर्विकल) कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर की जांच मुफ्त में की जा रही है।


मंत्री प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वस्थ नारी चेतना अभियान चलाकर महिलाओं में ब्रेस्ट एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की प्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालयों में भी गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर की जांच मुफ्त में की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि टोंक, धौलपुर, बारां, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं तथा जैसलमेर में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवारों की महिलाओं को पहले प्रसव में 4 से 6 महीने में तीन लीटर घी दिया जाता है तथा प्रसव के बाद दो लीटर घी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में बीपीएल, आस्था कार्ड धारक, सहरिया परिवार, कथौड़ी जनजाति की महिलाओं को प्रसव के बाद पांच लीटर घी सरस का कूपन देकर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ देने के प्रयास किये जा रहे हैं।

खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प पत्र के तहत राज्य की प्रत्येक गर्भवती महिला को पांच लीटर देशी घी उपलब्ध कराने की शुरुआत चरणबद्ध रूप से की जाएगी।

भाषा पृथ्वी कुंज

अमित

अमित



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *