सुकमा, 19 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाया गया विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदराजपदर, मैलासुर, दंतेशपुरम और कंगालतोंग के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों को गश्त में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने दंतेशपुरम गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), 12 बोर राइफल के 19 कारतूस समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गश्त में निकले सभी जवान सुरक्षित हैं तथा सभी सुरक्षित शिविर लौट गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
भाषा
सं, संजीव, रवि कांत
रवि कांत