नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारत के दिग्गज पैरालम्पियन सुमित अंतिल और देवेंद्र झाझडिया ने खेलो इंडिया पैरा खेलों में 1300 से अधिक खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनसे अपने सपनों को पूरा करने के लिये इस स्पर्धा का फायदा उठाने के लिये कहा ।
खेलों के दूसरे सत्र में 27 मार्च तक तीन स्थानों जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, आई जी स्टेडियम और कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर स्पर्धायें होंगी । इसमें पैरा एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा बैडमिंटन , पैरा टेबल टेनिस और पैरा निशानेबाजी को शामिल किया गया है ।
खेलों का उद्घाटन समारोह बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम पर होगा ।
भालाफेंक में पैरालम्पिक में दो स्वर्ण जीत चुके अंतिल ने साइ मीडिया से कहा ,‘‘ मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया पैरा खेल फिर हो रहे हैं । मैं सभी उदीयमान खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूं । यह नये और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों के लिये अपने कौशल को निखारने का सुनहरा मौका है ।’’
वहीं अंतिल से पहले भालाफेंक में दो पैरालम्पिक स्वर्ण जीत चुके भारतीय पैरालम्पिक समिति के मौजूदा अध्यक्ष झाझडिया ने कहा ,‘‘ इन खिलाड़ियों को सुविधायें मिल रही है, वह विश्व स्तरीय हैं । पिछले साल पेरिस पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले सात आठ खिलाड़ी खेलो इंडिया से ही निकले थे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि यहां खेल रहे खिलाड़ी भविष्य में और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे ।’’
भाषा
मोना
मोना