नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) अदाणी समूह देश में पेशेवर गोल्फ की शीर्ष संस्था पीजीटीआई के साथ मिलकर ‘अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप 2025’ के आयोजन के साथ भारतीय पेशेवर गोल्फ में कदम रखने जा रहा है।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन टूर्नामेंट एक-चार अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। इसकी पुरस्कार राशि 1.5 करोड़ रुपये रखी गई है।
अदाणी समूह ने बयान में कहा कि इस गोल्फ चैंपियनशिप के जरिये गोल्फ की पहुंच को बढ़ावा देने और मुख्यधारा के खेल के रूप में इसकी स्थिति सुधारने का उद्देश्य रखा गया है।
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा, ‘‘हम कपिल देव और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के साथ हाथ मिलाकर भारतीय पेशेवर गोल्फ के विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य गोल्फ में भारत में विश्व चैंपियन तैयार करना है।’’
इस अवसर पर पीजीटीआई के अध्यक्ष एवं दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि अदाणी समूह के समर्थन से पेशेवर गोल्फ टूर को भारत से चैंपियन गोल्फ खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को गौरवान्वित करेंगे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय