उपग्रह संचार कंपनियों से बातचीत जारी, उचित समय करेंगे जानकारी साझा : वीआईएल |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) संभावित साझेदारी की संभावना तलाशने के लिए उपग्रह संचार कंपनियों के साथ ‘‘बातचीत’’ कर रही है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


कंपनी का मानना ​​है कि उपग्रह संचार के लिए उपयोग के मामले उन क्षेत्रों में होंगे जहां पारंपरिक संपर्क बुनियादी ढांचे, जैसे फाइबर ऑप्टिक केबल या सेल टावर की कमी है।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) जगबीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इसमें दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र या कम सुविधा वाले शहरी क्षेत्र शामिल हो सकते हैं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि उपकरणों की लागत, स्थलीय संपर्क के लिए उपग्रह के उपयोग पर नियामक अनुमोदन जैसे सवाल अब भी खड़े हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘ हम साझेदारों के साथ बातचीत कर रहे हैं और उचित समय पर जानकारी साझा करेंगे।’’

उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

जियो प्लेटफॉर्म्स ने भारत में स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं के लिए स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी।

इससे एक दिन पहले सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने भी इस अमेरिकी कंपनी के साथ इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करने की जानकारी दी थी।

इन समझौतों का अमल में आना स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक को बेचने की अनुमति मिलने पर निर्भर करता है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

निहारिका



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *