लखनऊ, 18 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके साथ 2018 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम में छूट दिए जाने के विरोध में आंदोलन के दौरान दलित समुदाय के लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेने पर चर्चा की।
इस भेंट के बाद रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार में राष्ट्रीय लोकदल के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
अग्रवाल ने ‘एक्स’ पर कहा,‘‘रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री (रालोद) अनिल कुमार ने आज यहां विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने दो अप्रैल 2018 को दलित समाज के आंदोलन में दलित समाज के लोगों पर दर्ज किये गये मुकदमों को सरकार द्वारा वापस लिए जाने को लेकर वार्ता की। प्रदेश भर में कुल 263 मुकदमे दर्ज हुए थे।’’
योगी आदित्यनाथ को लिखे गये एक पत्र में अनिल कुमार ने कहा, ‘‘अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम में छूट दिए जाने के बाद राज्य में दो अप्रैल, 2018 को जो जन आंदोलन हुआ था, उसमें राज्य में दलितों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। कुल मिलाकर 263 मामले दर्ज किए गए। उनमें मेरठ जिले के 100, हापुड़ जिले के 56 और मुजफ्फरनगर जिले के 43 मामले शामिल हैं।’’
अनिल कुमार ने अपने पत्र में अनुरोध किया कि दर्ज मामलों को वापस लिया जाए ताकि उन लोगों के भविष्य पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
भाषा सलीम
राजकुमार
राजकुमार