नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक की जिसमें संगठन की मजबूती पर जोर देने के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन और महासचिव जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाद्रा, भूपेश बघेल, रमेश चेन्निथला, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट, अविनाश पांडे और दीपा दासमुंशी भी उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी महासचिव सैयद नासिर हुसैन और गुलाम अहमद मीर के अलावा सुखजिंदर रंधावा, रजनी पाटिल, हरीश चौधरी, के. राजू, कृष्णा अल्लावरू, मीनाक्षी नटराजन और मणिकम टैगोर सहित कई राज्यों के प्रभारी भी शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह बैठक अगले महीने अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले हुई है।
संसद के बजट सत्र के बाद आगामी आठ और नौ अप्रैल को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक अहमदाबाद में होगी।
भाषा हक
हक अविनाश
अविनाश