सहारनपुर (उप्र) 18 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की थाना नानौता पुलिस ने कथित तौर पर गोकशी में संलिप्त एक गैंगस्टर समेत दो आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक पुलिस की गोली से घायल हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार रात नानौता पुलिस की टीम तिलफरा चेकपोस्ट पर सदिग्ध वाहनों और संदिग्धों की जांच कर रही थी, तभी पुलिस दल ने ग्राम भोजपुर की ओर से एक बिना नम्बर की बाइक पर दो लोगों को देखकर उन्हे रूकने का इशारा किया।
जैन ने बताया कि इसके बाद बाइक सवार चन्देना माल की तरफ भागने लगे, लेकिन घबराहट में इनकी बाइक फिसल गई। इस बीच पुलिस टीम को नजदीक आते देख आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जबावी कार्रवाई की जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
जैन ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान जावेद के तौर पर हुयी है, उसे प्राथमिक उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने घेराबंदी कर मोहम्मद फुरकान को गिरफ्तार किया।
जैन ने बताया कि जावेद के खिलाफ पहले से गोकशी तथा गैंगस्टर अधिनियम में मामला पंजीकृत है। गिरफतार अभियुक्तों के विरूद अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस, एक खोखा, बिना नम्बर की बाइक ओर गौकशी के उपकरण बरामद किये हैं।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल रंजन
रंजन