नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) हाजिर मांग में नरमी के बीच मंगलवार को वायदा कारोबार में जस्ता की कीमतें 1.11 प्रतिशत घटकर 276.70 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जस्ता के अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 3.10 रुपये यानी 1.11 प्रतिशत घटकर 276.70 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 691 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण प्रतिभागियों के अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: जस्ता कीमतों पर दबाव पड़ा।
भाषा निहारिका
निहारिका