500 kg of ganja seized in Katghora : कोरबा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कटघोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के सुतर्रा इलाके में पुलिस ने एक कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
Read More: Bilaspur Latest Hindi News: बिलासपुर में डिप्टी कलेक्टर और 4 एसडीओ को कारण बताओ नोटिस.. टाइम लिमिट की बैठक से गायब थे अरुण खलखो
उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रहा था गांजा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक बड़ा खेप उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस कर रही वाहन चालक से पूछताछ
500 kg of ganja seized in Katghora : गांजे की तस्करी में शामिल वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था।
Read Also: Chhattisgarh BJP Latest News: जिले के 3 नेता भाजपा से निष्कासित.. पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बागी होकर लड़ा था चुनाव, रायपुर से आदेश जारी
एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कटघोरा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।
कटघोरा में 1 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर#Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews
— IBC24 News (@IBC24News) March 17, 2025