दिल्ली दौरे पर सीएम साय, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा |

Ankit
3 Min Read


CM Sai Delhi Visit: नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं। CM साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके साथ ही राज्य के BJP सांसदों ने भी CM साय से भेंट की। सीएम साय ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही निकाय-पंचायत चुनाव में मिली जीत के साथ नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता पर अमित शाह से चर्चा की।


Read More: Chhattisgarh BJP Latest News: जिले के 3 नेता भाजपा से निष्कासित.. पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बागी होकर लड़ा था चुनाव, रायपुर से आदेश जारी

बता दें कि, CM साय कल सुबह 11 बजे PM मोदी से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि, आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई।

Read More: Chhattisgarh MLA Training Camp: छत्तीसगढ़ के विधायकों को 2 दिनों की ट्रेनिंग.. IIM परिसर में करेंगे कैम्प, सत्र के ठीक बाद शुरू होगी क्लास

CM साय ने आगे लिखा कि, अमित शाह को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और हमारी सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली क्यों गए हैं?

सूत्रों के मुताबिक, PM के छत्तीसगढ़ दौरे और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर के लिए सीएम साय दिल्ली गए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने अमित शाह से किस विषय पर चर्चा की?

मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता के साथ निकाय-पंचायत चुनावों में मिली जीत पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पीएम मोदी से कब मिलेंगे?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 18 मार्च को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *