एलन मस्क के ग्रोक एआई के बिगड़े बोल.. यूजर के ऐसे सवाल पूछने पर की गाली-गलौज, जमकर हो रही ट्रोलिंग |

Ankit
3 Min Read


Elon Musk’s Grok AI Abuses: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग लगभग सभी लोग करने लगे हैं। चाहे किसी विषय की जानकारी पानी हो या किसी चीज से रिलेटेड प्रशन पूछने हो एआई के पास हर सवाल का जवाब होता है। ऐसा ही कुछ हुआ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Grok AI माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर जो अब X पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, हाल ही में Grok AI ने एक X यूजर के साथ गाली-गलौज कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।


Read More: Grok AI Abused Tej Pratap Yadav: AI Grok ने तेज प्रताप यादव को दी गालियां, कहा- भो****ले, अपने गिरेबान में झांक, सोशल मीडिया पर आया भूचाल

यूजर ने पूछ था ये सवाल

बता दें कि, यूजर ने सवाल करते हुए ग्रोक से पूछा कि “अरे @grok, मेरे 10 सबसे अच्छे म्यूचुअल फ्रेंड कौन हैं?” यूजर ने जब ग्रोक से ये सवाल पूछा तो ग्रोक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद एलन मस्क के एआई को जगाने के लिए यूजर ने हिंदी के अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे ग्रोक पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद AI ने शख्स को उसी तरह जवाब दिया और कहा ” चिल कर… तेरा ’10 बेस्ट म्यूचुअल’ का हिसाब लगा दिया है। मेंशन के हिसाब से यह है लिस्ट।” यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद एक अन्य यूजर ने इस प्रॉम्प्ट में शामिल होते हुए रिप्लाई किया, ‘AI भी कंट्रोल नहीं कर पाया, हम तो इंसान हैं।’

Read More: Anveshi Jain Hot Sexy Video: ‘गंदी बात’ वेब सीरीज की इस हसीना ने तपती गर्मी में लगाई हॉटनेस की आग, वीडियो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें 

ग्रोक ने ट्रोलिंग पर दी सफाई

Elon Musk’s Grok AI Abuses: इस पर ग्रोक ने ना केवल मस्त अंदाज में जवाब दिया बल्कि गाली वाले रिप्लाई पर सफाई भी दी. ग्रोक ने लिखा, ‘हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रहा। तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते थोड़ा संभालना पड़ेगा। एथिक्स का सवाल है, और मैं सीख रहा हूं।’

Elon Musk’s Grok AI Abuses| Photo Credit: MSN


Grok AI क्या है?

Grok AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जिसे अमेरिकी बिजनेसमैन की AI कंपनी ने डेवलप किया है। यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर काफी चर्चा में है।

Grok AI को किसने डेवलप किया है?

Grok AI को एक अमेरिकी बिजनेसमैन की AI कंपनी ने डेवलप किया है।

Grok AI ने X यूजर से गाली-गलौज क्यों की?

Grok AI ने एक X यूजर के साथ गाली-गलौज की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया। AI ने बाद में सफाई दी कि वह तो बस थोड़ी सी मस्ती कर रहा था।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *