नयी दि्ल्ली, 17 मार्च (भाषा) पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 1,510 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए कर्जदाताओं के एक समूह को तरजीही निर्गम के जरिये 51.71 करोड़ शेयरों के आवंटन की मंजूरी दे दी है।
पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 14 बैंकों वाले ऋणदाता समूह को निजी आवंटन के आधार पर तरजीही निर्गम के जरिये 51,71,14,620 इक्विटी शेयरों के आवंटन की मंजूरी दी है।
ये शेयर 29.20 रुपये की दर पर जारी किए गए हैं।
कंपनी और कर्जदाता समूह के बीच 30 सितंबर, 2024 को हुए संयुक्त निपटान समझौते के अनुरूप बकाया कर्जों का निपटान करने के लिए ये शेयर जारी किए जाएंगे। नए आवंटित इक्विटी शेयर कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के समान होंगे।
पीसी ज्वेलर ने बैंकों के एक समूह को बकाया भुगतान के लिए एकमुश्त निपटान का विकल्प चुना था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय