चंडीगढ़, 17 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सोमवार को पेश किए गए हरियाणा सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में शहीद सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का प्रस्ताव रखा गया है।
सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को सालाना 60,000 रुपये, डिप्लोमा या स्नातक स्तर के छात्रों को हर साल 72,000 रुपये और स्नातकोत्तर छात्रों को 96,000 रुपये दिए जाएंगे।
बजट में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सशस्त्र बल तैयारी संस्थान स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। साथ ही, राज्य में हर 10 किलोमीटर के दायरे में नए मॉडल संस्कृति स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
सैनी ने 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रावधानों के अनुरूप, आगामी वित्त वर्ष में कक्षा 9 और 10 के पाठ्यक्रम में एक तीसरी भाषा शुरू की जाएगी। उन्होंने शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई घोषणाएं कीं।
भाषा अजय अनुराग
अजय