लखनऊ, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस विभाग के अंतर्गत जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की और उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करने व गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि फील्ड अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और गृह विभाग को स्थापित मानदंडों के अनुपालन की पुष्टि करने के लिए स्थलीय निरीक्षण करना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सात जिलों वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट भवन बनाने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि हापुड़, चंदौली, औरैया, संभल, अमरोहा, शामली, अमेठी और कासगंज समेत आठ जिलों में आवासीय व गैर आवासीय पुलिस लाइन भवन बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) महिला बटालियनों के लिए आवासीय व गैर-आवासीय भवनों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को जालौन, बलरामपुर और मिर्जापुर में तीन नई पीएसी महिला बटालियनों के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने का निर्देश भी दिया।
भाषा सलीम जितेंद्र
जितेंद्र