Bahubali Re-Release Date: एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ सिनेमाघरों में रि-रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म अपने रिलीज की दसवीं सालगिरह के अवसर पर इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने जा रही है। इस फिल्म से प्रभास के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने अहम किरदार निभाए थे जिसे दर्शकों को बेशुमार प्यार दिया। इतना ही नहीं फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ ने दुनिया भर में ₹650 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
Read More: Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: Orry के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, वैष्णो देवी मंदिर परिसर में गलत हरकत करने का है आरोप
कब रि-रिलीज होगी ‘बाहुबली – द बिगनिंग’
‘बाहुबली – द बिगनिंग’ 10 जुलाई 2025 को ग्रैंड अंदाज में थिएटर्स में री-रिलीज की जाएगी। फिल्म ने अपनी जबरदस्त कहानी और अद्भुत विजुअल्स के कारण सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। अब, ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ को फिर से थिएटरों में देखने का मौका मिलने से फैंस की पुरानी यादें ताजा होने वाली है। राजामौली की यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में एक लैंडमार्क साबित हुई थी, जिसने साउथ सिनेमा को एक नई उड़ान दी।
Read More: Fit India Icon Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना बने ‘फिट इंडिया’ आइकन, सेहत के महत्व पर दिया जोर
‘बाहुबली पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Bahubali Re-Release Date: प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली पार्ट 1’ 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म को बनाने में राजामौली और उनकी टीम ने कई नियम तोड़े और यहां तक कि फिल्म कम्यूनिटी भी उनके खिलाफ हो गई थी। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने वर्ल्ड वाइड पर 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, ‘बाहुबली’ ने हिंदी भाषा में 118.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘बाहुबली – द बिगनिंग’ की री-रिलीज़ कब हो रही है?
‘बाहुबली – द बिगनिंग’ 10 जुलाई 2025 को ग्रैंड अंदाज में थिएटर्स में री-रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ कब रिलीज़ हुई थी?
यह फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों से बहुत प्यार मिला था।
फिल्म ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा?
फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ ने दुनिया भर में ₹650 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।