चेन्नई, 16 मार्च (भाषा) राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु ने रविवार को अपना पहला राजस्थानी-तमिल सेवा पुरस्कार 2025 समारोह आयोजित किया।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिए गए जिन्होंने तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के लोगों की भलाई के लिए असाधारण योगदान दिया है।
मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के आर श्रीराम ने पुरस्कार प्रदान किए। तमिल साप्ताहिक पत्रिका तुगलक के संपादक और पुरस्कार के निर्णायक मंडल के प्रमुख एस गुरुमूर्ति ने समुदाय की पहली सेवा निर्देशिका का अनावरण किया, जिसका शीर्षक ‘राजस्थानी इन तमिलनाडु: 100 ईयर ऑफ लेगसी’ था।’
इस अवसर पर तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. इराई अंबु और शिक्षाविद सीडी सनत कुमार को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।
भाषा योगेश रंजन
रंजन