भुवनेश्वर, 16 मार्च (भाषा) ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर में होली समारोह के दौरान हुई दो अलग-अलग हत्याओं में संलिप्तता के आरोप में रविवार को एक किशोर सहित छह लोगों को पकड़ा।
पुलिस ने शाहिदनगर और मंचेश्वर थाना क्षेत्रों में हुई हत्या की घटनाओं के सिलसिले में इन आरोपियों को पकड़ा है।
भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि अबतक की जांच में दोनों हत्याओं के पीछे कोई बड़ी वजह या पुरानी दुश्मनी सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि यह घटना होली समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद हुई।
अधिकारी ने बताया कि मंचेश्वर में आयुष्मान पति (30) नामक व्यक्ति की हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शहीद नगर थाना क्षेत्र के शांतिपल्ली बस्ती में होली समारोह के दौरान 25 वर्षीय गोपी गुनी की हत्या के मामले में 20 वर्षीय बाना गोपी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 17 वर्षीय एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप