वलसाड, 16 मार्च (भाषा) गुजरात के वलसाड में मेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में तेज संगीत में अपने वार्षिक समारोह का जश्न मनाने का वीडियो प्रसारित होने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कुछ छात्र गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में दो कार से कूदकर खतरनाक करतब करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
जीएमईआरएस के डीन डॉ. कमलेश शाह ने कहा कि छात्रों को अस्पताल के पास फुटबॉल मैदान पर समारोह आयोजित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया और नियमों का उल्लंघन किया।
शाह ने कहा कि एक समिति मामले की जांच करेगी और उसके निष्कर्षों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
भाषा योगेश पारुल
पारुल