मुंबई, 16 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रविवार सुबह एक निजी बस और दोपहिया वाहन के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार दोनों व्यक्ति ओंबली गांव के एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
अधिकारी के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राहुल श्रीरंग सालुंके और सिद्धेश गणेश सकपाल को पोलादपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारी के अनुसार, दोनों मृतकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच थी।
उन्होंने बताया कि मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा प्रीति पारुल
पारुल