मऊगंज: Mauganj Violence Update: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के बीच विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची। लेकिन पुलिस बल पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिसमें एक एएसआई की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Read More : DCW vs MIW Final 2025: मुंबई इंडियंस का जलवा बरकरार… दूसरी बार जीता WPL का खिताब, दिल्ली को इतने रन से दी मात
Mauganj Violence Update: गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, जिसमें थाना प्रभारी (टीआई) संदीप भारती और अन्य अधिकारी शामिल थे, मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में एसएएफ के एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई, जबकि टीआई संदीप भारती और हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका सहित कुल 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।यह विवाद दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा हुआ है। इस हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार ने इसे महज एक दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया और युवक सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया। इसी घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ था और इसका नतीजा यह हिंसक घटना बनी।
Read More : Mauganj Violence Update: मऊगंज हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, ASI की मौत से गरमाई सियासत, कलेक्टर और एसपी ने लोगों से की ये अपील
Mauganj Violence Update: घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले धारा 144 और फिर धारा 163 लागू कर दी गई है। अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस लगातार जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। रीवा और सीधी जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
Read More : Road Accident in Balod: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार बाइक
Mauganj Violence Update: हमले में घायल शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका, एएसआई जवाहर सिंह यादव, राम केवट और राम लखन मिश्रा को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहसीलदार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अन्य घायलों को मऊगंज के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। गांव में स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात है। प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।