मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिट्ल्स को जीत के लिए दिया 150 रन का लक्ष्य

Ankit
3 Min Read


मुंबई, 15 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिट्ल्स की गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक के बावजूद शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी।


हरमनप्रीत ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्के जड़ित पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला जिससे टीम धीमी शुरूआत के बाद इस स्कोर तक ही पहुंच सकी। उनके अलावा नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजाने काप ने चार ओवर में 11 रन देकर मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (03) और यास्तिका भाटिया (08) के विकेट झटके। बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने 43 रन देकर और जोस जोनासेन ने 26 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए। एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत के रूप में एक विकेट प्राप्त किया।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पर पावरप्ले में काप के शानदार स्पैल से मुंबई की टीम की शुरूआत धीमी रही। छह ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 20 रन था।

हरमनप्रीत ने सदरलैंड की गेंद पर पुल शॉट लगाकर और बाएं हाथ की स्पिनर जोनासेन की गेंद पर तीन चौके लगाकर शुरुआत की। उन्होंने टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम की सबसे सफल गेंदबाज जोनासेन के खिलाफ काफी रन जुटाये जिससे प्रतिद्वंद्वी कप्तान मेग लैनिंग ने उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साइवर ब्रंट ने इस चरण में अपने 500 रन पूरे किए। दोनों खिलाड़ियों ने 10 ओवरों में 89 रन जोड़े।

लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही है, बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने साइवर ब्रंट को स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया जो स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में पवेलियन पहुंची।

इस तरह 16वें ओवर में जोनासेन के दोहरे झटके से स्कोर तीन विकेट पर 103 रन से छह विकेट पर 118 रन हो गया जिससे हरमनप्रीत पर दबाव बढ़ गया।

हरमनप्रीत दबाव में आकर अपना विकेट गंवा बैठीं और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर से कम से कम 15-20 रन पीछे रह गई।

भाषा नमिता

नमिता



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *