मथुरा (उप्र), 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने लूटे गए स्क्रैप से भरे ट्रक को बेचने के लिए ले जा रहे गिरोह से मुठभेड़ में छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने चार बदमाशों को घायल कर कुल आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा माल बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के बदमाशों द्वारा मिलकर बनाए गए इस गिरोह ने इस वारदात को अंजाम चेन्नई की मेटल एण्ड एलॉयज पिल्लर कोडल इण्डस्ट्रीज के अलवर निवासी ट्रक चालक असलम की मिलीभगत से पांच मार्च को उस समय किया था, जब वह चेन्नई से सात मीट्रिक टन स्क्रैप को हरियाणा के कुण्डली में सप्लाई करने के लिए मथुरा होकर ले जा रहा था।
उन्होंने बताया कि कोसीकलां के निकट से गुजरते समय ट्रक के जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया और चालक का फोन भी बंद मिला।
तब शंका होने पर मालिक ने मथुरा में पुलिस को सूचित किया। उक्त कंपनी के मैनेजर विक्रम सिंह ने पुलिस उप महानिरीक्षक से मुलाकात कर ट्रक की बरामदगी की मांग की।
शुक्रवार शाम पुलिस को कोसीकलां नवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से चार बदमाश साकिर मेव, सलीम मेव, असलम मेव और जाहुल मेव घायल हो गए। उनके अलावा दो अन्य अकरम मेव व मौसम मेव ने भी आत्मसर्मण कर दिया।
इनके कब्जे से 50 लाख रुपए की कीमत का स्क्रैप आयरन, वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की कार, चार तमंचे, कारतूस आदि अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। घायलों का इलाज जारी है ।
भाषा सं जफर नेत्रपाल रंजन
रंजन