आरोपी ने की फरार होने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई में घायल |

Ankit
4 Min Read


मुंगेर, 15 मार्च (भाषा) बिहार के मुंगेर जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार सिंह की मौत मामले में पकड़े गए एक आरोपी ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन कर फरार होने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


मुंगेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद ईमान मसूद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, ‘पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकली थी तभी बाकरपुर बगीचे के पास पुलिस जीप सड़क से गुजर रहे बकरी के बच्चे को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे वाहन पर सवार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधी गुड्डू यादव ने एक सिपाही की राइफल छीनकर पुलिसकर्मी पर तान दी और फरार होने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली आरोपी के पांव में लगी।’

उन्होंने कहा कि एएसआई संतोष सिंह की हत्या मामले में आरोपी गुड्डू यादव यादव और उसके दो भाइयों सहित कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

इस हादसे में थानाध्यक्ष सहित चोटिल चार पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के मुंगेर जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान संतोष कुमार सिंह के तौर पर की गई है और वह मुंगेर के मुफस्सिल थाने में पदस्थ थे।

मुफस्सिल थाने के प्रभारी चंदन कुमार ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह घटना उस समय हुई जब उक्त एएसआई अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दो समूहों के बीच हाथापाई के मामले की जांच करने के लिए नंदलालपुर गांव गए थे। जांच के दौरान हाथापाई में शामिल लोगों ने एएसआई के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे एएसआई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।’

उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई।

इसी तरह की एक अन्य घटना में अररिया जिले में बुधवार की रात को पुलिसकर्मियों और लोगों के एक समूह के बीच हाथापाई के बाद एक एएसआई की मौत हो गई थी।

हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलिसकर्मियों पर हमलों की घटना बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर मुंगेर के एसपी ने कहा, ‘‘जिले के सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे छापेमारी करने और ऐसे मामलों की जांच करने से पहले स्थिति का आकलन करें और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हमेशा पर्याप्त संख्या में बलों के साथ घटनास्थल पर जाएं।’’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राज्य में विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

भाषा अनवर शोभना

शोभना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *