मुंगेर, 15 मार्च (भाषा) बिहार के मुंगेर जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान संतोष कुमार सिंह के तौर पर की गई है और वह मुंगेर के मुफस्सिल थाने में पदस्थ थे।
मुफस्सिल थाने के प्रभारी चंदन कुमार ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह घटना उस समय हुई जब उक्त एएसआई अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दो समूहों के बीच हाथापाई के मामले की जांच करने के लिए नंदलालपुर गांव गए थे। जांच के दौरान हाथापाई में शामिल लोगों ने एएसआई के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे एएसआई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।’
उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है और कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं अनवर शोभना
शोभना