हैदराबाद, 14 मार्च (भाषा) तेलंगाना में मानव तस्करी के एक आरोपी की पुलिस हिरासत के दौरान निजामाबाद जिले के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उस पर बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मानव तस्करी करने का आरोप था।
पुलिस ने बताया कि उसे थकान और बाएं हाथ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरोपी की 13 मार्च की रात मौत हो गई। शुक्रवार को उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर हिरासत में पूछताछ के दौरान उसे यातना देने का आरोप लगाया।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी को थकान और बाएं हाथ में दर्द की शिकायत के बाद 12 मार्च की रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर निजामाबाद सरकारी अस्पताल लाया गया था।
निजामाबाद पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘अस्पताल में लगभग 10 बजकर 29 मिनट पर आरोपी को अचानक हृदयाघात हुआ, जिसके कारण वह बेहोश हो गया। सीपीआर और आपातकालीन उपचार देने वाली मेडिकल टीम के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था।’
व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद, उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बीएनएसएस दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए स्वतंत्र जांच शुरू की गई है।
पुलिस ने बताया कि जांच पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारी द्वारा की जा रही है और मानवाधिकार आयोग को इसकी जानकारी दी गई है।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश