मुंबई, 14 मार्च (भाषा) निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता एवं फिल्मकार देब मुखर्जी का 83 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।
उनके प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘हमें आपको अभिनेता और उत्तरी मुंबई दुर्गा पूजा के प्रेरक देबू मुखर्जी के निधन की सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह आज सुबह हमें छोड़कर चले गए।’
उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस शवदाह गृह में किया गया।
मुखर्जी 1960 और 1970 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी’, ‘अभिनेत्री’, ‘दो आंखें’, ‘बातों बातों में’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘किंग अंकल’ और ‘कमीने’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे।
उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, काजल किरण और योगिता बाली अभिनीत 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘कराटे’ का निर्देशन भी किया।
काजोल, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन सहित कई परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप