मिर्जापुर (उप्र), 14 मार्च (भाषा) मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त रामजी (21), लालजी (25) और राजकुमार (28) के रूप में हुई है।
सिंह ने बताया कि घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं. सलीम अविनाश वैभव
वैभव