कोच्चि, 14 मार्च (भाषा) असम के एक प्रवासी श्रमिक को केरल के पेरुम्बावूर में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पेरुम्बावूर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शक्ति सिंह आर्य और कुन्नाथुनाडु पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा संयुक्त अभियान में असम के नागांव निवासी आरोपी अब्दुल रऊफ (35) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, रऊफ यहां के निकट चेलाक्कुलम क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहता था और वहां से कथित तौर पर मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान रऊफ ने कबूल किया कि वह नगालैंड से ट्रेन के जरिए हेरोइन लाता था और एजेंट के जरिए इसे वितरित करता था।
इसने बताया कि आरोपी के पास से 84 हजार रुपये भी बरामद किये गये, जो संभवतः उसने हेरोइन की बिक्री से प्राप्त किए थे।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र