बेरूत, 14 मार्च (एपी) लेबनान ने बृहस्पतिवार को नए सेना प्रमुख और तीन सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की नियुक्ति की। चरमपंथी समूह हिजबुल्ला और इजराइल के बीच विनाशकारी संघर्ष के बाद लेबनान सरकार इस नियुक्ति के जरिए मजबूत सत्ता चाहती है।
लेबनान में दो साल के राजनीतिक गतिरोध के बाद इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जोसेफ औन के निर्वाचित होने और प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के बाद ये नियुक्तियां हुई हैं।
अमेरिका की मध्यस्थता से नवंबर के अंत में संघर्ष विराम प्रभावी हुआ जिससे हिजबुल्ला और इजराइल के बीच लगभग 14 माह तक चला युद्ध रुक गया। दक्षिणी इजराइल में हमास द्वारा एक घातक हमला किए जाने के एक दिन बाद हिजबुल्ला चरमपंथियों ने आठ अक्टूबर 2023 को इजराइल में रॉकेट दागना शुरू कर दिया था।
इजराइल ने लेबनान में हवाई हमलों के साथ जवाब दिया और दोनों के बीच संघर्ष बढ़ता चला गया।
नयी नियुक्तियों की घोषणा करते हुए औन ने कहा कि संघर्ष के दौरान इजराइली सैनिकों द्वारा हिरासत में लिए गए पांच लेबनानी नागरिकों को बातचीत के बाद रिहा कर दिया गया है।
एपी खारी देवेंद्र
देवेंद्र