डेनवर, 14 मार्च (एपी) अमेरिका के डेनवर में दिव्यांग और जरूरतमंदों के लिए एक आवासीय सुविधा केंद्र में धमाके और ट्रांसफार्मर में आग लगने से 10 लोग घायल हो गए और कई लोगों को वहां से निकालना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डेनवर अग्निशमन विभाग के एक बयान के अनुसार, यह घटना बुधवार को ‘ईस्टर्न स्टार मेसोनिक रिटायरमेंट कैंपस’ में हुई और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
विभाग के प्रवक्ता कैप्टन लुइस सेडिलो ने बताया कि घटना के बाद 87 अन्य लोगों को आवासीय केंद्र से बाहर ले जाया गया और उसे बंद कर दिया गया है।
कोलोराडो के ‘अमेरिकन रेड क्रॉस’ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि घटना के बाद उनकी आपदा टीम ने भी मदद की और केंद्र से निकाले गए लोगों के लिए सुरक्षित अस्थायी आवास तलाशने का काम किया जा रहा है।
एपी खारी देवेंद्र
देवेंद्र