नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के प्रयास में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ शहर के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, दिल्ली पुलिस, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, दिल्ली विकास प्राधिकरण और नगर निकायों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभागों और एजेंसियों को प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
गुप्ता ने ‘एक्स’ पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, “हम दिल्ली के निवासियों के सहयोग से एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राजधानी बनाने के लिए समर्पित हैं।”
एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए मानसून को छोड़कर पूरे वर्ष पानी के छिड़काव वाले उपकरण और स्मॉग गन तैनात की जाएंगी।
उन्होंने वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन पर नजर रखने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर प्रवर्तन दलों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव