नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।
सिंह ने विश्व किडनी दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए दिल्ली सरकार के प्रतिबद्ध रहने का जिक्र किया।
निःशुल्क डायलिसिस सेवाओं के विस्तार की योजना की घोषणा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा अन्य रोगियों की तरह उनके लिए भी उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल सुनिश्चित की जाएगी।
सिंह ने चिकित्सा कर्मचारियों से मरीजों के साथ पेशेवर और सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने तथा अस्पतालों में अधिक स्वागतयोग्य एवं सहयोगपरक वातावरण बनाने की अपील की।
सिंह ने लोगों में बढ़ते किडनी रोगों का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए उच्च रक्त शर्करा, उच्च रक्तचाप, मोटापा और आधुनिक जीवनशैली जिम्मेदार है। उन्होंने लोगों से स्वस्थ आदतों को प्राथमिकता देने की अपील की।
मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक पहचान और जीवनशैली में बदलाव से किडनी से संबंधित बीमारियों के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश