नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और गढ़चिरौली को खनन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए केंद्रीय सहायता मांगी।
फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से गढ़चिरौली एक इस्पात शहर के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गढ़चिरौली को खनन केन्द्र के रूप में विकसित करने की इच्छुक है और उन्होंने प्रधानमंत्री से इस पहल के लिए केन्द्रीय सहायता देने का आग्रह किया।
फडणवीस ने 1-4 मई तक आयोजित होने वाले पहले विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल के रूप में मुंबई को चुनने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने मुंबई में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के निर्णय के लिए भी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
भाषा शफीक अमित
अमित