नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी नयी फिल्म ‘‘द डिप्लोमैट’’ की रिलीज से पहले बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और कूटनीति, फुटबॉल, पूर्वोत्तर और आगामी फिल्म पर चर्चा की।
शिवम नायर द्वारा निर्देशित ‘‘द डिप्लोमैट’’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जॉन अब्राहम के साथ उनकी नयी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ पर एक दिलचस्प बातचीत। साथ ही फुटबॉल और पूर्वोत्तर पर भी चर्चा हुई।’’
मंत्री ने बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें दोनों को 9 नंबर और ‘जयशंकर’ नाम वाली जर्सी पकड़े देखा जा सकता है।
अब्राहम ने ‘एक्स’ पर जयशंकर की पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘‘एक ऐसे व्यक्ति से मिलना खुशी और सम्मान की बात थी, जिसका मैं अनुसरण करता हूं। हमने कूटनीति, पूर्वोत्तर और फुटबॉल के अलावा कई अन्य चीजों पर चर्चा की।’’
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में अब्राहम एक राजनयिक की भूमिका में हैं, जो उज्मा नामक एक भारतीय महिला को पाकिस्तान से बचाने के लिए आगे आता है।
भाषा शफीक अमित
अमित