नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) चिली ने भारत के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की तीव्र इच्छा व्यक्त की है। कृषि मंत्रालय ने यह जानकारी दीं
बुधवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित कृषि पर पहली भारत-चिली संयुक्त कार्यसमूह की बैठक में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने बाजार पहुंच, बागवानी क्षेत्र में सहयोग, विस्तार के क्षेत्रों में क्षमता निर्माण और अनुसंधान सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।’’
चिली के कृषि अध्ययन और नीति ब्यूरो (ओडीईपीए) में अंतरराष्ट्रीय मामलों के विभाग के निदेशक गेब्रियल लेसेका ने कहा, ‘‘चिली, भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और कृषि और संबद्ध क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की तीव्र इच्छा व्यक्त करता है।’’
उन्होंने कहा कि कृषि में अपने समृद्ध अनुभव के साथ दोनों देशों में कृषि उत्पादकता बढ़ाने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और किसानों के कल्याण में सुधार करने में एक-दूसरे के पूरक होने की क्षमता है।
लेसेका ने आगे कहा कि यह बैठक भारत और चिली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भविष्य में और भी अधिक सहयोग के लिए मंच तैयार करता है।
कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अजीत कुमार साहू ने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल कृषि मिशन, लखपति दीदी कार्यक्रम और कृषि सखी जैसी महिला-नेतृत्व वाली विकास पहल जैसी कई अभिनव पहल पर प्रकाश डाला।
बैठक में कृषि और किसान कल्याण विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पशुपालन और डेयरी विभाग और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय