Anupama Written Update 11 March: हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद होगी प्रेम और राही की शादी, इमोशनल होगा हर कोई, अनुपमा के घर आएंगी खुशियां

Ankit
2 Min Read


मुंबई: Anupama Written Update 11 March:  Star Plus के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिलने वाला है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, इतने ड्रामे के बीच आखिरकार प्रेम और राही की शादी की रस्म शुरू हो जाएगी और वह दोनों सात फेर लेंगे। शादी के दौरान नुपमा और मोटी बा मिलकर प्रेम और राही को हर एक फेरे का मतलब समझाएंगी और फिर बारी आएगी मांग की सिंदूर भरने की। जैसे ही प्रेम राही की मांग में सिंदूर भरेगा तो उसकी आंखों में आंसू झलक जाएंगे तो वहीं अनुपमा भी इमोशनल हो जाएगी। इसके बाद सब मिलकर प्रेम और राही को आशीर्वाद देंगे।


यह भी पढ़ें: Inspector Arrested: 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया दरोगा! एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे 

राही की विदाई में समय अनुपमा हो जाएगी इमोशनल

Anupama Written Update 11 March: शादी के बाद राही की विदाई से पहले हर कोई इमोशनल हो जाएगा तो वहीं अनुपमा राही को परिवार को संभालने और जोड़े रखने की शिक्षा देगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा,तो वहीं राही की बहनें बिना किसी मांग के प्रेम को उसके जूते वापस कर देंगी और कहेंगी कि हमें कुछ और नहीं चाहिए बस हम चाहते हैं कि आप राही का ख्याल रखिए। हालांकि इस दौरान वसुंधरा दोनों को नेग दे देगी, इसके बाद वसुंधरा राही की विदाई की बात कहेगी और अनुपमा अपने हाथों में अनुज का फोटो लेकर खड़ी होगी, उसकी आंखों से टप टप आंसू बहने लगेंगे। विदाई से पहले शुभ आसन को लेकर वसुंधरा अनुपमा को खूब ताने मारेगी और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *