Week 9 TRP Rating List 2025: साल 2025 के नौवें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के बहुत से शो शामिल तो हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी रिपोर्ट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। नौवें हफ्ते की रिपोर्ट में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। रूपाली गांगुली का टीवी शो ‘अनुपमा’ ने थोड़े समय की गिरावट के बाद अपना नंबर 1 स्थान पुनः हासिल कर लिया है। तो वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चार्ट पर हावी होने वाला ‘उड़ने की आशा’ तीसरे स्थान पर आ गई है। स्टार प्लस में ही आने वाला शो झनक ने चौथे स्थान पर है। तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पांचवें स्थान पर जगह बना ली है। आइए जानते हैं कौन-सा सीरियल कितने स्थान पर है..
Read More: Anupama Written Update 13 March 2025: राही की विदाई में फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा, गौतम चलेगा गंदी चाल, पराग भी देगा साथ
Week 9 Top 10 TRP Rating List 2025
एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने छठे स्थान पर अपनी स्थिर बनी हुई है, जबकि जादू तेरी नज़र सातवें स्थान पर है। वहीं, मंगल लक्ष्मी – लक्ष्मी का सफर और मंगल लक्ष्मी ने आठवें और नौवें स्थान पर कब्जा किया। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की टीआरपी ने लगातार गिरावट आ रही है। ये शो दसवें स्थान पर आ गया। तो वहीं टॉप 10 की लिस्ट से ‘गुम है किसी के प्यार में’ बाहर हो गया है। सीरियल अब 11वें नंबर पर आ गया है।
Read More: Udne Ki Aasha Written Update 13 March 2025: होली के रंग में रंगा देशमुख परिवार.. आजी ने तीनों बहुओं को दिया बड़ा टास्क, सायली को गिफ्ट देगा सचिन
Week 9 TRP Rating List 2025: शिव शक्ति 12वें और परिणीति 13वें स्थान पर रहीं। नवोदित मन्नत ने 14वां स्थान प्राप्त किया, जबकि राम भवन और मेघा बरसेंगे 15वें और 16वें स्थान पर रहे। माटी से बंधी डोर, जाने अनजाने हम मिले, जागृति और वसुधा ने शीर्ष 20 की सूची पूरी की।
टीआरपी रेटिंग्स में अनुपमा ने कौन सा स्थान हासिल किया?
अनुपमा ने सप्ताह 9 की टीआरपी रेटिंग्स में अपना नंबर 1 स्थान पुनः प्राप्त किया है।
कौन से शो ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई?
ये रिश्ता क्या कहलाता है ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
उड़ने की आशा शो टीआरपी में किस स्थान पर है?
उड़ने की आशा शो टीआरपी चार्ट पर तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
टीआरपी रेटिंग्स में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने कौन सा स्थान हासिल किया?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टप्पू और सोनू की शादी के नाटक के बाद पांचवे स्थान पर महत्वपूर्ण छलांग लगाई।