शिलांग, 13 मार्च (भाषा) मेघालय पुलिस ने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ अपने कनिष्ठ सहयोगी की पत्नी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि ब्रिगेडियर रैंक के एक अधिकारी पर एक कर्नल की पत्नी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को ‘ऑफिसर्स मेस’ में हुई।
शिलांग के मदनर्टिंग पुलिस थाने में 10 मार्च को बीएनएस की धारा 75(2) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की गरिमा का अपमान), 351 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है, मामले की जांच के लिए एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा