(लोर्ने कुक, डेविड मैकह्यू और रॉब गिलीज)
ब्रसेल्स, 13 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और इस्पात के आयात पर बढ़ाए गए शुल्क पर प्रमुख व्यापार साझेदारों ने तुरंत पलटवार करते हुए कपड़ा और ‘वाटर हीटर’ (पानी गर्म करने का उपकरण) से लेकर बीफ और बॉर्बन समेत कई अमेरिकी उत्पादों पर नए और कड़े कर लगा दिए।
अमेरिका को इस्पात और एल्युमीनियम के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता कनाडा ने बुधवार को कहा कि वह इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाएगा तथा उपकरण, कंप्यूटर और सर्वर, डिस्प्ले मॉनिटर, खेल उपकरण और कच्चा लोहा उत्पाद जैसे कई वस्तुओं पर कर बढ़ाएगा।
अटलांटिक महासागर के पार, यूरोपीय संघ (ईयू) अमेरिकी बीफ, मुर्गी पालन, बॉर्बन और मोटरसाइकिल, मूंगफली के मक्खन और जींस पर शुल्क बढ़ाएगा।
कुल मिलाकर, नए शुल्क से कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान होगा और दुनिया की दो प्रमुख व्यापार साझेदारियों में अनिश्चितता और बढ़ेगी। कंपनियां या तो नुकसान उठाएंगी और कम मुनाफ़ा कमाएंगी, या, ज़्यादा संभावना है कि वे लागत को उच्च कीमतों के रूप में उपभोक्ताओं पर डाल देंगी।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में कीमतें बढ़ेंगी और नौकरियां दांव पर होंगी।
वॉन डेर लेयेन ने कहा, “हमें इस उपाय पर गहरा अफसोस है। शुल्क कर हैं। वे व्यापार के लिए बुरे हैं और उपभोक्ताओं के लिए और भी बुरे हैं।”
कनाडा के भावी प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बुधवार को कहा कि वह ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वह ‘कनाडाई संप्रभुता के प्रति सम्मान’ दिखाएं और ‘व्यापार के लिए एक साझा और अधिक व्यापक दृष्टिकोण’ अपनाने के लिए तैयार हों।
कार्नी शुक्रवार को शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के श्रमिकों की स्थिति तब बेहतर होगी जब ‘विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक और सुरक्षा साझेदारी का नवीनीकरण और पुनः शुभारंभ होगा। यह संभव है।’
एपी अनुराग
अनुराग