नयी दिल्ली, 12 मार्च ( भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने होली से पहले भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों की ‘भड़काऊ’ टिप्पणियों की बुधवार को निंदा की और केंद्र से यह सुनिश्चित करने का आग्रह कया कि लोग शांतिपूर्ण माहौल में रंगो का पर्व भी मनाएं तथा जुमे की नमाज भी अदा करें।
पार्टी के पोलित ब्यूरो की 11 और 12 मार्च को हुई बैठक के बाद जारी एक बयान में वामपंथी दल ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भाजपा मंत्रियों और विधायकों द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता है।
माकपा ने दावा किया ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन देने के बजाय मुसलमानों पर ताना मारा और धमकी दी है। ऐसी टिप्पणियों का उद्देश्य तनाव पैदा करना और मुस्लिम समुदाय को डराना है।’
पार्टी ने केंद्र से यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने का आग्रह किया कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए और लोग किसी उकसावे का शिकार न हों।
वामपंथी पार्टी ने परिसीमन के मुद्दे पर कहा कि यदि यह आबादी के आधार पर होता है तो दक्षिण भारत के राज्यों को सीटों की संख्या के संदर्भ में नुकसान होगा।
भाषा हक पवनेश
पवनेश