नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) म्यांमा-थाइलैंड सीमा पर स्थित साइबर अपराध केंद्रों से 549 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद दो सैन्य विमानों से वापस लाया गया। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ये भारतीय फर्जी नौकरी प्रस्तावों के शिकार हुए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के विमान में 266 भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की।
उन्होंने बताया कि सोमवार को इसी तरह 283 भारतीयों को वापस लाया गया।
जायसवाल ने बताया कि वापस लाये गये भारतीय नागरिकों में अधिकतर महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि इन्हें थाइलैंड या म्यांमा में नौकरी के फर्जी प्रस्ताव देकर बहकाया गया, जिसके बाद उन्हें म्यांमा के म्यावाडी क्षेत्र में साइबर अपराध केंद्रों में ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि म्यांमा और थाइलैंड में भारतीय दूतावासों ने भारतीयों की रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए दोनों देशों की सरकारों के साथ मिलकर काम किया।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि सरकार म्यांमा समेत विभिन्न दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में फर्जी नौकरी के प्रस्ताव देकर बहकाए गए भारतीयों की रिहाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश