आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट, निफ्टी भी नुकसान में

Ankit
4 Min Read


मुंबई, 12 मार्च (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को मामूली गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 73 अंक के नुकसान में रहा। अमेरिका में वृद्धि को लेकर चिंता के बीच आईटी शेयरों में भारी बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया।


तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 72.56 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,029.76 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 504.16 अंक तक लुढ़क गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.40 अंक यानी 0.12 प्रतिशत फिसलकर 22,470.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 168.35 अंक तक टूट गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत नीचे आया, जबकि मझोली कंपनियों से जुड़े मिडकैप में 0.57 प्रतिशत की गिरावट आई।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक व्यापार को लेकर लगातार अनिश्चितताएं और अमेरिका में मंदी की आशंका घरेलू बाजार को प्रभावित कर रहा है। मूल्यांकन के पांच साल के औसत पर स्थिर होने और शहरी तथा ग्रामीण मांग में सुधार के संकेतों के बावजूद, निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता कम बनी हुई है।’’

नायर के अनुसार, मुख्य चिंता इस बात को लेकर है कि अमेरिकी बाजार में जो गिरावट है, क्या उसका असर वैश्विक बाजार पर पड़ेगा। अमेरिकी बाजार कमजोर आर्थिक आंकड़े दबाव में है और शुल्क नीति को लेकर अनिश्चितता है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी में आने को लेकर बढ़ती चिंता के बीच आईटी शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

बीएसई में 2,491 शेयर नुकसान में जबकि 1,494 लाभ में रहे। 137 शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,40,922.64 करोड़ रुपये घटकर 3,92,84,618.08 करोड़ रुपये (4,500 अरब डॉलर) पर आ गया।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और हांगकांग में मिला-जुला रुख रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत बढ़कर 69.80 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,823.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,001.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 12.85 अंक के मामूली नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 37.60 अंक की तेजी रही थी।

भाषा रमण अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *