मुंबई, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने पुणे के स्वारगेट बस डिपो के परिसर में एक महिला से हुई बलात्कार की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एमएसआरटीसी के एक वरिष्ठ प्रबंधक सहित चार अधिकारियों को निलंबित करने की मंगलावर को घोषणा की।
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र विधानसभा में जारी बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की।
सरनाईक ने एक बयान में कहा कि स्वारगेट बस डिपो में खड़ी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के अंदर 25 फरवरी को एक महिला (26) के साथ हुए बलात्कार की घटना के बाद यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए थे कि क्या निगम के अधिकारियों ने कोई लापरवाही बरती है?
उन्होंने सदन में बताया कि मंगलवार को जांच से संबंधित रिपोर्ट मिलने के बाद डिपो के वरिष्ठ प्रबंधक जयेश पाटिल, डिपो की कनिष्ठ प्रबंधक पल्लवी पाटिल, सहायक परिवहन निरीक्षक सुनील येले और सहायक परिवहन अधीक्षक मोहिनी धागे को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि एमएसआरटीसी की ओर से दी जा रही सुविधाओं में यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में कोई लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद 22 सुरक्षा गार्ड को भी तुरंत बदल दिया गया।
स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली महिला से बलात्कार के आरोप में ‘हिस्ट्रीशीटर’ दत्तात्रेय गाडे (37) को गिरफ्तार किया गया है।
स्वारगेट बस डिपो पर हुई इस घटना को लेकर महायुति सरकार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
भाषा प्रीति शफीक
शफीक