(तस्वीर के साथ)
(ऋषिकेश कुमार)
पोर्ट लुईस, 11 मार्च (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को भारतीय निवेशकों से द्वीपीय देश में अवसरों का पता लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी भागीदारी इसकी आर्थिक वृद्धि के लिए ‘महत्वपूर्ण’ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रामगुलाम ने एक सामुदायिक कार्यक्रम में निर्माण, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा, आतिथ्य और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर जोर दिया।
भारत प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और वित्त जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले लगभग 3.5 करोड़ वैश्विक प्रवासियों के साथ मॉरीशस के लिए एक प्रमुख भागीदार बना हुआ है।
रामगुलाम ने प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मॉरीशस की आर्थिक वृद्धि के लिए आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। जब आप यहां आते हैं, तो आप हमारे देश को भी समृद्ध करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के लोगों को अधिक संख्या में मॉरीशस में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।’’
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अपने देश को व्यापार के लिए अनुकूल गंतव्य बनाने के उद्देश्य से आर्थिक सुधारों की एक श्रृंखला की रूपरेखा भी पेश की।
उन्होंने नौकरशाही की बंदिशों को कम करने और लालफीताशाही को खत्म करने का वादा करते हुए कहा कि सरकार कारोबार को सुगम बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
उन्होंने वाणिज्यिक विवाद समाधान में तेजी लाने के लिए मध्यस्थता केंद्र की स्थापना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम वाणिज्यिक लागत को कम करने जा रहे हैं ताकि विवादों को जल्दी से सुलझाया जा सके।’’
मॉरीशस अपने न्यायिक और व्यावसायिक ढांचे को बेहतर बनाने के लिए भारत सहित अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता की भी तलाश कर रहा है।
रामगुलाम ने कहा, ‘‘हम विदेश से न्यायाधीशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि भारत से भी हम उन्हें ला सकते हैं क्योंकि हम मानकों को ऊपर उठाना चाहते हैं।’’
रामगुलाम ने मॉरीशस के न्यायिक और व्यावसायिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण का संकेत भी दिया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय