प्रधानमंत्री मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन का दौरा किया

Ankit
3 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


पोर्ट लुइस, 11 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के उनके समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन का दौरा किया और देश के दो दिग्गज नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया।

मोदी ने मॉरीशस के संस्थापक सर शिवसागर रामगुलाम की कंक्रीट से बनी समाधि पर पुष्पचक्र चढ़ाया। उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर भी पुष्पचक्र अर्पित किया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन गया। यह एक बेहतरीन बोटैनिकल गार्डन है। यहां जैव विविधता का जीवंत संग्रह है, जो मॉरीशस की वानस्पतिक विरासत और संरक्षण प्रयासों को दर्शाता है।”

उन्होंने लिखा, “मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में हिस्सा लेने से अभिभूत हूं, जो प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता के प्रति आभार प्रकट करने की पहल है। उनका समर्थन एक हरित एवं बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “स्मरण का पल! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैम्पलमाउस स्थित सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन पहुंचकर मॉरीशस के इतिहास के दो दिग्गज नेताओं-सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की।”

उन्होंने लिखा, “हरित भविष्य के प्रति संयुक्त प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री ने बगीचे में बेल का पौधा लगाया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल में योगदान दिया।”

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने गुयाना की अपनी यात्रा के दौरान भी इसी तरह की पहल की थी।

‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत अब तक लगभग 136 देशों में 27,500 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। इनमें से दो देशों में खुद मोदी ने वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।

मोदी मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया।

रामगुलाम के साथ मॉरीशस के उपप्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट जिला परिषद के अध्यक्ष सहित 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। यात्रा के दौरान दोनों देश दक्षता विकास, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *